होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

उत्तराखंड: जोशीमठ में मंदिर ध्वस्त, कोई हताहत नहीं, करीब 50 परिवारों को दूसरी जगहों पर भेजा गया

उत्तराखंड: जोशीमठ में मंदिर ध्वस्त, कोई हताहत नहीं, करीब 50 परिवारों को दूसरी जगहों पर भेजा गया

 

उत्तराखंड के हिमालयी शहर जोशीमठ के सिंगधर वार्ड में शुक्रवार को एक मंदिर ढह गया। इस घटना के बाद से एक बड़ी आपदा के डर के साए में रह रहे लोगों को और अधिक चिंतित कर दिया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।  

स्थानीय निवासियों के अनुसार, जब यह घटना हुई, तो उस वक्त मंदिर के भीतर कोई नहीं था, क्योंकि करीब 15 दिन पहले इसमें बड़ी दरार आने की घटना के बाद इसे खाली कर दिया गया था। वहीं, आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि कई घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं और करीब 50 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

उधर, आपदा प्रबंधन के निदेशक पंकज चौहान ने बताया कि उनलोगों के अलावा 60 अन्य परिवारों को दूसरे स्थान पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ये लोग विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना के कर्मचारियों के लिये बने कॉलोनी में रहते थे। बात दें कि मारवाड़ी इलाका सबसे अधिक प्रभावित है, जहां तीन दिन पहले एक जलभृत फूटा था। क्षेत्र के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि जलभृत से पानी का बहाव लगातार जारी है ।


संबंधित समाचार