होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

UP Chunav 2022: फिरोजाबाद में मतदान का उत्साह, बेड़ियां पहनकर वोट डालने पहुंचा प्रत्याशी

UP Chunav 2022: फिरोजाबाद में मतदान का उत्साह, बेड़ियां पहनकर वोट डालने पहुंचा प्रत्याशी

 

फिरोजाबाद (Firozabad) जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान रविवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बूथों पर अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया है। मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी जोश देखा जा रहा है। सुबह ही कई बूथों पर लंबी लाइनें लगी गई हैं। इतना ही नहीं पिंक बूथों को गुब्बारों से सजाया गया है। कई बूथों पर तो सुबह 6.30 बजे से मतदाता पहुंच गए। पहला वोटर बनने के लिए युवाओं में काफी उत्साह नजर आया। बुजुर्ग और महिलाएं भी सुबह-सुबह लोकतंत्र के महापर्व में सबसे पहले वोट डालने के लिए पहुंचीं। वहीं फिरोजाबाद शहर के महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर निर्दलीय प्रत्याशी रामदास मानव बेड़ियां पहनकर मतदान करने पहुंचे। उन्हें देखकर सभी मतदाता हैरान रह गए। बता दें कि रामदास मानव एक श्रमिक नेता हैं। वह फिरोजाबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

शहर के एमजी बालिका इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गईं। यहां मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। मतदाताओं ने कहा कि वह शहर के लिए मतदान करने आए हैं। जीत की उम्मीद के साथ प्रत्याशी भी सबसे पहले वोट डालने मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे। फिरोजाबाद से विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी मनीष असीजा ने अपने परिवार के साथ तिलक इंटर कॉलेज में वोट डाला। वहीं, जसराना विधानसभा के बूथ संख्या 359 पर मॉक पोल के दौरान ईवीएम (EVM) ने धोखा दे दिया। इसकी सूचना पीठासीन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी, जिसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने आनन-फानन में ईवीएम को बदलवाया।

यह भी पढ़ें- Punjab/UP Election: पंजाब की 117 और यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हुए


संबंधित समाचार