मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) रविवार को जिले में पांच सभाओं को संबोधित करेंगे। फिलहाल लखीमपुर (Lakhimpur) में होने वाली उनकी रैली को स्थगित कर दिया गया है। अब वह फरधान के किसान इंटर कॉलेज में सदर एवं श्रीनगर विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त चुनावी रैली करेंगे।
भाजपा प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा (Ramesh Chandra Mishra) ने बताया कि सीएम योगी निघासन व धौरहरा विधानसभा की संयुक्त रैली ढखेरवा चौराहे पर सुबह करीब 11:15 करेंगे। इसके बाद वह गोला विधानसभा क्षेत्र की रैली पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान पर 12:30 बजे करेंगे, उसके बाद मोहम्मदी विधानसभा की रैली कस्बे के रामलीला मैदान पर डेढ़ बजे करेंगे, कस्ता विधानसभा की रैली कस्ता कस्बे के चौराहे पर ढाई बजे और आखिर में लखीमपुर व श्रीनगर विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली फरधान के किसान इंटर कॉलेज में शाम 3:30 बजे की जाएगी।
यह भी पढ़ें- UP Chunav 2022: फिरोजाबाद में मतदान का उत्साह, बेड़ियां पहनकर वोट डालने पहुंचा प्रत्याशी