होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कौन हैं नेत्रा मंटेना और उनके दूल्हा? जिनकी वेडिंग में ट्रंप के बेटे से लेकर कई दिग्गज होंगे शामिल

कौन हैं नेत्रा मंटेना और उनके दूल्हा? जिनकी वेडिंग में ट्रंप के बेटे से लेकर कई दिग्गज होंगे शामिल

 

Udaipur Grand Wedding: उदयपुर आजकल एक शानदार और हाई-प्रोफाइल शादी के लिए खबरों में है। टेक इनोवेशन आइकॉन वामसी गदिराजू और एक जाने-माने फार्मास्यूटिकल बिज़नेस परिवार की सदस्य नेत्रा मंटेना की शाही शादी के लिए दुनिया भर से जाने-माने मेहमान आ रहे हैं। शादी तब और चर्चा में आ गई जब US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर शादी में शामिल होने के लिए भारत आए। उन्हें गुरुवार (20 नवंबर, 2025) को ताजमहल घूमते देखा गया, उनके साथ 40 देशों के 126 खास मेहमान आए थे, और वे सीक्रेट सर्विस और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी सुरक्षा में थे।

वामसी गदिराजू कौन हैं?

वामसी गदिराजू सुपरऑर्डर नाम की कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है। 2024 में, उन्हें और उनके को-फाउंडर को सुपरऑर्डर में उनके काम के लिए फूड एंड ड्रिंक्स कैटेगरी में फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में चुना गया था। उनकी कंपनी, सुपरऑर्डर, की कीमत $18 से $25 मिलियन के बीच होने का अनुमान है। वामसी ने मल्टी-लोकेशन रेस्टोरेंट के लिए AI-बेस्ड सॉफ्टवेयर टूल्स बनाए हैं जो ऑनलाइन ऑर्डरिंग, कस्टमर एक्सपीरियंस और डिलीवरी प्रॉफिट को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। उन्होंने रेस्टोरेंट के लिए AI वेबसाइट बिल्डर जैसे टूल्स भी डिजाइन किए हैं। उनका उपनयन संस्कार 23 नवंबर, 2025 को हुआ था।

नेत्रा मंटेना कौन हैं?

नेत्रा मंटेना, राम राजू मंटेना की बेटी हैं, जो इनजीनियस फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन और CEO हैं, जिसका हेडक्वार्टर ऑरलैंडो, USA में है। उनकी मां पद्मजा मंटेना हैं। नेत्रा एक जाने-माने और प्रभावशाली बिजनेस फैमिली से हैं, जिससे यह शादी न केवल भारत में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी चर्चा का विषय बन गई है।

शादी कब और कहां हो रही है?

वामसी और नेत्रा की शादी का जश्न 21 नवंबर को शुरू हुआ और चार दिनों तक चलेगा। शादी के लिए उदयपुर के मशहूर महलों और ऐतिहासिक कॉम्प्लेक्स को शानदार ढंग से सजाया गया है। द लीला द पैलेस, मानेक चौक और ज़नाना महल जैसी मशहूर जगहों पर सेरेमनी होंगी। सबसे बड़ा अट्रैक्शन पिछोला झील के बीच में बना जग मंदिर आइलैंड पैलेस होगा, जो पूरे शादी के सेलिब्रेशन का सेंटर होगा।

 ग्लैमर और पॉलिटिक्स का संगम

शादी में बड़ी संख्या में ग्लोबल सेलिब्रिटी और हाई-प्रोफाइल मेहमानों के आने की उम्मीद है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर पहले ही इंडिया आ चुके हैं और आगरा और ताजमहल घूमने के बाद शादी की सेरेमनी में शामिल होंगे। इंटरनेशनल म्यूजिक स्टार जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज के भी परफॉर्म करने की खबर है, जिससे शादी का ग्लैमर और एंटरटेनमेंट वैल्यू और बढ़ जाएगा। इसके अलावा, हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स, इंडिया और विदेश के जाने-माने बिजनेस परिवार और पॉलिटिकल हस्तियां गेस्ट लिस्ट में हैं। बताया जा रहा है कि एक स्पेशल अमेरिकन सिक्योरिटी टीम उदयपुर आई है और उसने सिक्योरिटी अरेंजमेंट का इंस्पेक्शन किया है, जिससे यह साफ है कि इस इवेंट में कई बहुत खास विदेशी मेहमान शामिल होंगे।


संबंधित समाचार