होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

अगर आप भी हैं Oily Skin से परेशान, तो आजमाकर देखें ये टिप्स...

अगर आप भी हैं Oily Skin से परेशान, तो आजमाकर देखें ये टिप्स...

 

ऑयली स्किन वाले व्यक्ति को त्वचा से संबंधित बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जैसे- मुंहासे, चिपचिपाहट आदि। इन परेशानियों से बचने का केवल एक ही उपाय है। चेहरे से निकलने वाले ऑयल को कम करना। इसी को लेकर आज हम आपको बताने जा रहे है उन उपायों के बारे जिनकी मदद से चेहरे पर बनने वाले अतिरिक्त तेल को रोक कर स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। तो चलिए जानते है .... 

ऑयली स्किन के लिए आजमाएं ये नुस्खे

1. फेस क्लींजर

दिन में रोजाना कम से कम दो बार अच्छे फेस क्लींजर से अपने चेहरे को जरुर धोएं। ध्यान रहे बहुत कठोर क्लीन्जर नहीं करना है। ये अतिरिक्त तेल को आपके चेहरे से हटाने के बजाय आपकी त्वचा को शुष्क कर देते हैं। 

2. मॉइश्चराइजर लगाएं 

आपके चेहरे पर पर्याप्त और कई बार एक्स्ट्रा ऑयल मौजूद होता है। इसके बावजूद आपको मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। क्योकि मॉइश्चराइजर के प्रयोग से आपकी स्किन हाइड्रेट होगी और और एक्सेसिव सीबम को रोकेगी। लेकिन ये ध्यान रखें की ग्रीसी या ऑयली मॉइश्चराइजर चुनने के बजाय लाइट या जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर चुनें। 

3. मिसेलर वॉटर 

स्किन टोनर की जगह माइसलर वाटर का प्रयोग करें। ये अनावश्यक सीबम को हटा चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में सहायक है। टोनर आपकी स्किन को सॉफ्ट, शांत और ओपन पोर्स को बंद करने में टोनर बहुत ही कारगर है। इसके इस्तेमाल से त्वचा में जलन भी नहीं होगी और वो ज्यादा ड्राई भी नहीं होगी। इसके अलावा टोनर एक्सेसिव ऑयल प्रोडक्शन को भी कंट्रोल करते हैं।  

4. फेस मास्क 

मार्किट में आपको कई तरह के फेस मास्क बड़ी ही सरलता से मिल जाएगें, लेकिन अगर आप नेचुरल फेस मास्क का प्रयोग करना चाहते है तो मुल्तानी मिट्टी या चंदन से बने फेस मास्क का प्रयोग कर सकते है। यह फेस मास्क आपकी स्किन को मैटिफाइंग इफेक्ट देने के लिए चेहरे से गंदगी को हटाते हुए एक्सेस ऑयल को एब्जॉर्ब कर लेते हैं जो गर्मी के मौसम में आपकी स्किन को और भी ज्यादा ग्लोइंग बनाता है। 

5. ब्लॉटिंग शीट 

ब्लॉटिंह शीट में ग्लाइकोलिक एसिड होता है, ये ऑयल-रिडक्शन के लिए जाना जाता है। ध्यान दें की हमेशा पतले ब्लॉटिंग पेपर अपने साथ रखें। इसके इस्तेमाल से भी आप चेहरे को तैलीय होने से बचा सकते हैं। हालांकि, जरूरत से ज्यादा ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल ना करें क्योंकि ये आपके स्किन से एसेंशियल ऑयल भी हटा देते है। 


संबंधित समाचार