होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तोड़ा 'गब्बर' का रिकॉर्ड, विवियन रिचर्ड्स को भी पछाड़ा

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तोड़ा 'गब्बर' का रिकॉर्ड, विवियन रिचर्ड्स को भी पछाड़ा

 

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में इमाम उल हक ने इतिहास रच दिया। दरअसल उन्होंने वनडे में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस खास उपलब्धि के बाद उन्होंने भारतीय टीम के गब्बर यानी की शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है।

वनडे करियर में 2000 रन पूरे

बता दें कि इमाम उल हक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भीतजे हैं जिन्होंने अनपे वनडे करियर में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। साथ ही वह महज 46वीं पारी में इस आंकड़े को छूने में कामयाब हुए हैं।

हाशिम अमला से अभी भी पीछे

वहीं इमाम वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने 40 पारियों में ये मुकाम हासिल कर लिया था। इमाम ने शिखर धवन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 48वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ था।

इमाम का 10वां अर्धशतक

इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में इमाम ने 7 चौकों की मदद से 73 गेंदों में 56 रन बनाए। वहीं वनडे क्रिकेट में इमाम का 10वां अर्धशतक था।

यह भी पढ़ें- देश में कोविड-19 के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे में 38 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज


संबंधित समाचार