होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना का इन लोगों को मिलेगा लाभ, जानें पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना का इन लोगों को मिलेगा लाभ, जानें पूरी डिटेल

 

Pradhan Mantri Rozgar Yojana: केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना (PMRY) युवाओं को रोजगार देने के लिए चलाई गई है। जिसके अंतर्गत देश के युवा ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना के लाभों को ले सकते हैं। भारत में बहुत से ऐसे युवा हैं जोकि अपना बिजनेस शुरू करने की बहुत ज्यादा इच्छा रखते हैं। इनके पास बिजनेस के लिए प्लान भी होता है। जबकि देश में बहुत से ऐसे युवा भी हैं जिनके पास अनुभव तो है लेकिन पूंजी के अभाव की वजह से काम शुरू नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इन युवाओं का सपना केवल सपना ही बनकर रह जाता है। यही कारण है कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना की शुरुआत की है। तो चलिए आपको बता दें कि है कि किन को इस योजना का लाभ मिलेगा...

प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के लिए ये होगी पात्रता 

- प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष की होनी चाहिए। जोकि जनरल केटेगरी से होते हैं। 
- उत्तर पूर्व के क्षेत्रों के व्यक्तियों के लिए इस योजना के लाभ के लिए आवेदक की आयु सीमा 40 वर्ष तक रखी गई है। 
- महिलाओं, दिव्यांगों, एससी-एसटी और यहां तक कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयु सीमा 10 साल की अधिक दी जाती है। 
- आवेदक की आय 40 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
- आवेदक के द्वारा किसी सरकारी मान्यता प्राप्त व्यापारिक संस्था में कम से कम 6 महीनों का प्रशिक्षण होना जरूरी है। 
- आवेदक जिस क्षेत्र से योजना के लिए आवेदन कर रहा है। आवेदनकर्ता उस क्षेत्र में कम से कम 3 सालों से स्थाई निवासी होना चाहिए।
- योजना के अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं पास होना जरूरी है। 
- इसके अलावा आवेदक राष्ट्रीयकृत बैंक से डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए। 

कैसे करें आवेदन

- आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmrpy.gov.in पर जाना होगा । 
- वेबसाइट पर आपको एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा। 
- फिर फॉर्म को योजना में शामिल किसी बैंक में जमा करना होगा। 
- फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। इनको मिल सकेगा योजना का लाभ! 
- प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना का लाभ ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड सभी इंटरप्राइजे को दिया जाएगा। 
- प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी के पास आधार कार्ड से जुड़े यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होना चाहिए। 
- प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी का वेतन 15 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
- योजना के अंतर्गत मान्यता अब ऐसे ही एंटरप्राइज को दिया जाएगा जो 1 अप्रैल 2016 के बाद ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड होंगे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर टैंकर ने बस को मारी टक्कर, 12 लोगों की जल कर मौत


संबंधित समाचार