होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

यूपी के CM Yogi Adityanath के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 2.5 करोड़ के पार

यूपी के CM Yogi Adityanath के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 2.5 करोड़ के पार

 

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी लोकप्रियता का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। सीएम योगी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 25 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। गौरतलब है कि योगी की लोकप्रियता सिर्फ यूपी में ही नहीं पूरे देश में काफी है। इसके अलावा योगी सरहद पार भी पसन्द किए जाने वाले सीएम कहलाते हैं। 

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में अभी कई नेताओं और मशहूर हस्तियों को अभी इस मुकाम तक पहुंचना बाकी है, जिसे सीएम योगी ने पा लिया है।वह ट्विटर पर इस संख्या को पार करने वाले पहले मुख्यमंत्री भी हैं।

बता दें कि योगी ने यह आंकड़ा आठ साल के अंतराल में हासिल किया है। उन्होंने सितंबर 2015 में ट्विटर पर अपना आधिकारिक हैंडल शुरू किया। 2017 में उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद जिस तरह से उन्होंने राज्य में विकास और सुशासन के साथ-साथ कानून व्यवस्था में व्यापक सुधार दिखाए, उनकी लोकप्रियता में गुणात्मक वृद्धि देखी गई है।

ट्विटर पर 25 मिलियन फॉलोअर्स के साथ योगी एक ऐसे क्लब का हिस्सा बन गए हैं जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसे दिग्गज नेता भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं। Koo ऐप पर भी उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। वहीं सोशल मीडिया पर उनकी गिनती सबसे सक्रिय मुख्यमंत्री और राजनेता के रूप में होती है।


संबंधित समाचार