होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

महीने भर में दूसरे भूकंप से कांपी हरियाणा की धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3, पानीपत रहा केंद्र

महीने भर में दूसरे भूकंप से कांपी हरियाणा की धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3, पानीपत रहा केंद्र

 

हरियाणा में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, मंगलवार और बुधवार की रात करीब 12.18 मिनट पर यह भूंकप आया। वहीं भूंकप का केंद्र प्रदेश के पानीपत जिले में रहा। साथ ही रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 दर्ज की गई। भूकंप का मुख्य केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे रहा। भूकंपीय गतिविधियां इसराना क्षेत्र में दर्ज की गई हैं।

बता दें कि प्रदेश में यह दिसंबर के महीने में आया दूसरा भूकंप है। इससे पहले भूकंप हरियाणा के रोहतक जिले में दर्ज किया गया था और रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 2.3 मांपी गई वहीं इसकी हलचल जमीन के 5 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई।

हिमालय पर्वत और मैदानी क्षेत्र में लगातार प्लेट टेक्टोनिक्स की गतिविधियों से भूकंप आते रहते हैं। जिसमें इंडियाना प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे धंस रही है, वहीं मुख्य प्लेट से देहरादून से लेकर महेंद्रगढ़ तक एक सवप्लेट में भी लगातार छोटे स्तर के भूकंप लगाता आते रहते हैं। इसकी वजह से  जमीन के भीतर से ऊर्जा रिलीज होती रहती है जो किसी बड़े पैमाने पर भूकंप से बचाने में सहायक भी होती है
 


संबंधित समाचार