आज भारत एक नया इतिहास बनाने जा रहा है। देश में निर्मित डोर्नियर 228 विमान (Dornier aircraft) मंगलवार यानी आज से अपनी पहली कमर्शियल उड़ान (Commercial Flight) भरने को तैयार है। इसकी शुरुआत पूर्वोत्तर के राज्यों को हवाई सेवा से जोड़ने की योजना के तहत की जा रही है। भारत में ही बने किसी विमान के कमर्शियल इस्तेमाल का यह पहला और यादगार मौका होगा। स्वदेशी विमान की पहली कमर्शियल उड़ान असम के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh in Assam) और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट (Pasighat of Arunachal Pradesh) के बीच होगी। अभी तक डोर्नियर विमानों का इस्तेमाल सिर्फ सैन्य बलों द्वारा ही किया जाता रहा है। बता दें कि एलायंस एयर (Alliance Air) ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से फरवरी में 17 सीटों वाले डोर्नियर 228 विमान के लिए समझौता किया था। Dornier 228 की ये है खासियत फिलहाल एलायंस एयर ने HAL से दो डोर्नियर 228 विमान को खरीदा है। ये एक तरह का छोटा विमान है जिसे एचएएल ने एयर टैक्सी सर्विस, कोस्ट गार्ड ड्यूटी, कंप्यूटर ट्रांसपोर्ट और मैरिटाइम ड्यूटी जैसी बड़ी जरूरतों के लिए तैयार किया था। 20 लोगों की क्षमता के साथ उड़ान भरने वाला ये विमान छोटे रनवे पर भी लैंड करने में सक्षम है। इसलिए पहाड़ी इलाकों में एयर ट्रैवल सर्विस देने के लिए इसे एक अच्छा विकल्प माना गया है। एलायंस एयर ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से डोर्नियर 228 के इन दोनों विमानों को लीज पर लिया है। इनमें से अब तक एलायंस को एक 17 सीटर विमान मिल गया है जबकि दूसरा जल्द ही मिल सकता है। मंगलवार को यह विमान असम के डिब्रूगढ़ से अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के लिए अपनी पहली उड़ान भरेगा। इस पर एलायंस एयर ने कहा कि वह नागरिक उड्डयन (civil Aviation) के लिए बने स्वदेशी विमान से कमर्शियल उड़ान का संचालन करने वाली यह पहली एयरलाइन है। बता दें कि इस यादगार मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) के साथ असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Arunachal Pradesh CM Pema Khandu) भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Bank Holidays : इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी निपटा लें सभी जरूरी काम