होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

थानेसर बना हरियाणा का पहला शहर जहां पर ड्रोन के जरिए होगी मैपिंग

थानेसर बना हरियाणा का पहला शहर जहां पर ड्रोन के जरिए होगी मैपिंग

 

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में थानेसर ऐसा पहला शहर है जहां पर ड्रोन के जरिए मैपिंग का कार्य किया जाएगा। इसके लिए नगर निकाय विभाग हरियाणा और याशी कंसलटेंसी कंपनी के बीच में अनुबंध हुआ है। इस अनुबंध के अनुसार प्रदेश के 18 शहरों में मैपिंग का कार्य किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि सभी शहरों का ड्रोन से नक्शा तैयार किया जाएगा ताकि आने वाले समय में तमाम विकास कार्य नक्शे के अनुसार किए जा सके।

विधायक सुभाष सुधा सोमवार को सेक्टर-7 आवास कार्यालय पर याशी कंसल्टेंसी कंपनी के कर्मचारियों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने याशी कंसल्टेंसी कंपनी के सुरेश जैन से थानेसर शहर में शुरु होने जा रहे है ड्रोन कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा की और इस कार्य को जल्द से जल्द संपन्न करने और अन्य विषयों पर भी विस्तार से बातचीत की है। विधायक ने कहा कि ड्रोन के जरिए सर्वे कार्य में याशी कंसलेटेंसी कम्पनी को नगर परिषद की तरफ से हर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी और किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस विभाग से अनुमति जारी करने बारे भी संबंधित अधिकारियों से बातचीत की है।

विधायक ने कहा कि शहरी निकाय विभाग के आदेशानुसार याशी कंसल्टेंसी कंपनी प्रदेश के 18 शहरों के करीब 4 हजार स्केयर किलोमीटर क्षेत्र के नक्शे तैयार करेंगी। इसमें थानेसर शहर में 238.60 स्केयर किलोमीटर क्षेत्र का ड्रोन से नक्शा तैयार करेगी और इसमें खाली भूमि, बंजर भूमि आदि को भी चिन्हित किया जाएगा। इस शहर का नक्शा तैयार होने के उपरांत शहरी निकाय विभाग हरियाणा को कम्पनी द्वारा सौंपा जाएगा। जब सभी शहरों की मैपिंग हो जाएगी तब सरकार इस मैपिंग के अनुसार शहरों का विकास कार्य करेगी। यह कार्य अमरुत योजना के तहत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Hisar: किसानों ने तीन घंटे तक लघु सचिवालय का किया घेराव, पीएम का पुतला फूंक कर जाहिर किया रोष


संबंधित समाचार