होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Hisar: किसानों ने तीन घंटे तक लघु सचिवालय का किया घेराव, पीएम का पुतला फूंक कर जाहिर किया रोष

Hisar: किसानों ने तीन घंटे तक लघु सचिवालय का किया घेराव, पीएम का पुतला फूंक कर जाहिर किया रोष

 

हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) में सोमवार को संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने लघु सचिवालय का घेराव किया। इतना ही नहीं किसानों ने केंद्र सरकार (Central govt) पर मांगें पूरी न करने के आरोप लगाते हुए विश्वासघात दिवस मनाया। किसान करीब तीन घंटे लघु सचिवालय के गेट पर ही डटे रहे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का पुतला फूंक कर अपना रोष जाहिर किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

बता दें कि संयुक्त मोर्चा ने 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस मनाने का ऐलान किया था। जिसके तहत सोमवार को किसान प्रदर्शन (Farmer Protest) करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने मुख्य द्वार को बंद करा दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी किसान पीएम का पुतला लेकर गेट पर ही बैठ गए। किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पीएम का पुतला तक फूंक दिया।

इस पर किसान सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि 'किसान आंदोलन खत्म करने के समय कुछ मांगों पर सहमति बनी थी। जिसमें किसानों पर बने सभी केस खत्म करने पर फैसला हुआ था। प्रदेश सरकार ने अब तक इन मुकदमों को वापस नहीं लिया है। एमएसपी तय करने के बारे में भी अब तक काम नहीं किया गया। किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वालों को मुआवजा देने के लिए अब तक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। सांकेतिक प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेता रहे हैं। 7 फरवरी को करनाल में सीएम आवास का घेराव करने जाएंगे।'

यह भी पढ़ें- ई-संजीवनी एप के माध्यम से घर बैठे लें डॉक्टर से परामर्श: रोहतक उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार


संबंधित समाचार