होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कोरोना संकट के बीच हिमाचल में 8 जून से खुलेंगे मंदिर और रेस्तरां

कोरोना संकट के बीच हिमाचल में 8 जून से खुलेंगे मंदिर और रेस्तरां

 

देशभर में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने कहा कि राज्य में मंदिर और रेस्तरां एक जून से नहीं, बल्कि 8 जून से खुलेंगे। दरअसल, सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को मीडिया को बताया कि वे केंद्र द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया और दिशानिर्देश जारी किए जाने के बाद इन्हें खोलेंगे। वही, इसके बाद, भाषा, कला और संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग द्वारा एक निर्णय लिया जाएगा।

साथ ही, राज्य सरकार ने 1 जून से कर्फ्यू में छूट के समय पहली बार रोडवेज और निजी परिवहन बसों के आवागमन की अनुमति दी। जिसके बाद हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कॉर्प (एचआरटीसी ) ने सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बैठने की 60 प्रतिशत क्षमता के साथ बस सेवाएं फिर से शुरू की। इस बीच, राज्य में कर्फ्यू 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। जी हां, 31 मई यानि रविवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रोज सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में छूट देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट : झारखंड के CM का आरोप- केंद्र ने अब देश की जनता और राज्यों को भगवान भरोसे छोड़ा


संबंधित समाचार