होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सुशील पहलवान की बढ़ीं मुश्किलें: प्रोडक्शन वारंट पर झज्जर ले जाएगी पुलिस

सुशील पहलवान की बढ़ीं मुश्किलें: प्रोडक्शन वारंट पर झज्जर ले जाएगी पुलिस

 

Haryana News : पहलवान और ओलंपियन सुशील कुमार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। झज्जर पुलिस ने उनके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कराया है, जिसके तहत अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुशील को झज्जर लाया जाएगा। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने इसकी पुष्टि की है। सितंबर माह में छुछकवास से विशाल उर्फ चोटीवाला बिरोहड़ को संदिग्ध हालत में काबू किया था। उसके पास से इटली में बनी एक पिस्टल और आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। रिमांड के दौरान उसने पहलवान सुशील को हथियार मुहैया करवाने की बात कबूली थी।

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की सुशील की जमानत 

आरोपी ने बताया था कि वह अंडर-19 में नेशनल खेल चुका है। साल 2014 में जब वह छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती के गुर सीखने गया तो वहां उसकी मुलाकात सुशील पहलवान से हुई थी। वह सहरावत गौत्र का है और सुशील की पत्नी का गौत्र भी सहरावत है। इसी के चलते उसका सुशील के गांव बापरौला में भी आना-जाना रहता था। सागर हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद सुशील पहलवान को 4 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दी थी। इसके बाद 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सुशील की जमानत रद्द की थी। 

 एक पिस्टल और 20 कारतूस ले जाओ

आरोपी विशाल ने पुलिस को बताया था कि मई माह में जब सुशील दिल्ली रोहणी कोर्ट में पेशी पर गया था तो कोर्ट से बाहर उसने एक गाड़ी की तरफ इशारा किया कि उसमें से मेरा नाम लेकर एक पिस्टल और 20 कारतूस ले जाओ। हथियार और गोलियां लाने के बाद वह गांव आ गया था। दरअसल, झज्जर जिले के छुछकवास गांव में कुछ साल पहले एक स्थानीय युवक से झगड़े और हमले का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जांच के दौरान कई आरोपियों के बयान में सुशील कुमार का नाम सामने आया। इसी सिलसिले में झज्जर पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट की मांग की, जिसे अदालत ने मंजूरी दे दी है। अब पुलिस उन्हें जल्द ही तिहाड़ से हिरासत में लेकर झज्जर लाएगी, जहाँ उनसे पूछताछ की जाएगी।

पहले से जेल में बंद है सुशील कुमार

सुशील कुमार पहले से ही सागर राणा हत्याकांड में जेल में बंद हैं। 2021 में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस केस में सुशील पर आरोप है कि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पहलवान सागर राणा की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। तब से वह न्यायिक हिरासत में हैं और मुकदमा अभी अदालत में चल रहा है।


संबंधित समाचार