IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीता था। भारत के पास वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को मजबूत करने का मौका है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं सुदर्शन ने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी शतक के करीब हैं। भारत ने एक विकेट पर 170 से ज्यादा रन बना लिए हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कप्तान गिल ने पहले बल्लेबाजी चुनी और उन्होंने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने दो बदलाव किए हैं। कप्तान रोस्टन चेज ने बताया कि ब्रैंडन किंग और जोहान लेन यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तेविन इमलाक और एंडरसन फिलिप आए हैं। 58 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। जोमेल वारिकन ने केएल राहुल को विकेटकीपर इमलाक के हाथों स्टंप आउट कराया। वह 38 रन बना सके। फिलहाल यशस्वी 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनका साथ देने साई सुदर्शन आए हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत ने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए ढाई दिन के अंदर पारी से यह मुकाबला अपने नाम किया था और शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम अब वेस्टइंडीज पर एक और बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगी। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है और उसकी कोशिश दूसरा मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होगी। भारतीय पारी की शुरुआत हो चुकी है। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने आए हैं। दोनों पर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है।