होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

एडीजीपी सुसाइड मामले में एसपी नरेंद्र बिजाराणिया पर गिरी गाज

एडीजीपी सुसाइड मामले में एसपी नरेंद्र बिजाराणिया पर गिरी गाज


 

ADGP Suicide Case : हरियाणा के ADGP वाई पूरण कुमार की सुसाइड मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया का तबादला कर दिया गया है। अब सुरिंदर सिंह भोरिया को नया एसपी रोहतक नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार, सुरिंदर सिंह भोरिया एसपी/रोहतक का प्रभार संभालेंगे और नरेंद्र बिजारणिया का आगे के लिए आदेश अलग से जारी होगा।

सुसाइड नोट में एसपी नरेंद्र बिजाराणिया का नाम

एडीजीपी पूरण कुमार के सुसाइड नोट में एसपी नरेंद्र बिजाराणिया का नाम था। इससे पहले शुक्रवार को सीएम हाउस में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, गृह सचिव सुमिता मिश्रा और आईएएस राज शेखर वुंडरू की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बीच बैठक हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तय हुआ कि राज्य सरकार डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजाराणिया पर कार्रवाई के लिए तैयार हो गई है। इस बात को अमनीत पी कुमार और उनके परिजनों को अवगत करा दिया गया है। 

पीटीसी सुनारिया के आईजी का पद खाली

इससे पहले शुक्रवार को पूरण कुमार की पत्नी और परिजनों ने स्पष्ट कर दिया था कि पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार तभी होगा जब एफआईआर में संशोधन डीजीपी शत्रुजीत कपूर व रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजाराणिया का नाम स्पष्ट रूप से शामिल किया जाए और दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आत्महत्या के पांच दिन बाद प्रदेश सरकार ने बिजारणिया को उनके पद से हटा दिया। साथ ही दूसरी जगह पोस्टिंग भी नहीं दी है। मधुबन पुलिस अकादमी में तैनात आईपीएस सुरेंद्र सिंह भोरिया को रोहतक का नया एसपी लगाया गया है। वे स्टेट क्राइम ब्यूरो के एसपी भी थे। हालांकि एडीजीपी वाई के पूरण के आत्महत्या के बाद पीटीसी सुनारिया के आईजी का पद खाली है। सरकार ने नए आईजी को लगाने का आदेश जारी नहीं किया है।


संबंधित समाचार