होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Shimla: नेशनल हाईवे-5 भूस्खलन के कारण हुआ बंद, मशोबरा-सुन्नी सड़क पर ट्रैफिक किया गया डायवर्ट

Shimla: नेशनल हाईवे-5 भूस्खलन के कारण हुआ बंद, मशोबरा-सुन्नी सड़क पर ट्रैफिक किया गया डायवर्ट

 

शिमला जिले (Shimla) के ठियोग के पास संधू (Sandhu) में नेशनल हाईवे-5 (National Highway-5) पर मंगलवार को हुए भूस्खलन (landslide) के कारण वाहनों की आवाजाही पर बंद हो गई है। खबर के मुताबिक, संधू के नजदीक खाची मोड़ में भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के बाद शिमला से रामपुर और रिकांगपिओ के लिए ट्रैफिक को मशोबरा-सुन्नी सड़क पर मोड़ दिया गया है।  

इस पर डीएसपी ट्रैफिक शिमला अजय भारद्वाज ने बताया कि भूस्खलन के कारण नेशनल हाईवे-5 बंद हो गया है। रामपुर और रिकांग पिओ की ओर जाने वाले लोग शिमला से मशोबरा सुन्नी सड़क होते हुए आवाजाही कर रहे हैं। वहीं, नेशनल हाईवे-5 को बहाल करने के लिए कर्मचारी और मशनीरी की व्यवस्था कर दी गई है। जल्द हाईवे के बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है

यह भी पढ़ें- जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों ने खुलकर सामने रखी अपनी समस्याएं, सोलन में दो गुटों में छिड़ी बहस


संबंधित समाचार