होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सागर हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार की बढ़ी मुश्किलें, उत्तर रेलवे ने नौकरी से किया सस्पेंड

सागर हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार की बढ़ी मुश्किलें, उत्तर रेलवे ने नौकरी से किया सस्पेंड

 

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वहीं,मंगलवार को उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी है कि सुशील को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि सुशील कुमार को नॉर्दन रेलवे में सीनियर कॉमर्शियल मैनेजर के पद पर नौकरी मिली थी। इन दिनों वह छत्रसाल स्टेडियम में ओएसडी के पद पर तैनात थे।

उत्तर रेलवे के मुख्य अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि रविवार को रेलवे बोर्ड को दिल्ली सरकार से सुशील कुमार से सबंधित एक रिपोर्ट मिली है। जिसमें सुशील कुमार पर एफआईआर दर्ज होने का जिक्र है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने भी सुशील कुमार के डेप्युटेशन बढ़ाने की मांग को खारिज कर दिया था। इसके बाद सरकार ने उत्तर रेलवे को भी डेप्युटेशन को खारिज करने आवेदन खारिज करके भेज दिया था। 2015 से सुशील कुमार रेलवे अधिकारी होने के साथ दिल्ली सरकार में डेप्युटेशन पर कार्यरत था। डेप्युटेशन का कार्यकाल 2020 तक था जिसे बढ़ाना चाहता था।

आपको बता दें कि 4 मई को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद हत्या का आरोप सुशील कुमार और उनके साथियों पर लगा है। वहीं, हत्या के बाद से ही सुशील कुमार फरार थे। इसके साथ ही उन पर पुलिस ने एक लाख का इनाम भी रखा था।

यह भी पढ़ें- हत्या के केस में पहलवान सुशील कुमार दिल्ली से गिरफ्तार, साथी भी पकड़ा गया


संबंधित समाचार