एक तरफ कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में तेजी आ रही है। वहीं, गुरुवार को विदेशी पूंजी के लगातार बाहर जाने के कारण रुपया अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) के मुकाबले टूटकर दिन के कारोबार के अब तक के सबसे निचले स्तर यानी 77.81 पर पहुंच गया है। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (interbank forex exchange market) में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.74 पर खुला, फिर और गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 77.81 पर पहुंच गया।
बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से उठकर 10 पैसे की तेजी के साथ 77.68 पर बंद हुआ था। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड (global oil standard brent crude) वायदा 0.12 प्रतिशत गिरकर 123.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
बुधवार को शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध रूप से 2,484.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
यह भी पढ़ें- RBI का बड़ा फैसला, अब UPI से जोड़ सकेंगे क्रेडिट कार्ड