भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने क्रेडिट कार्ड को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानि (UPI) से जोड़ने की अनुमति दे दी है। आरबीआई के इस फैसले को बड़ी राहत के तौर पर भी देखा जा रहा है। आपको बताते हैं कि आरबीआई के इस फैसले का आप कैसे लाभ उठा सकते हैं और इसका क्या गणित है।
क्या है नई सुविधा ?
अभी तक UPI से डेबिट कार्ड के जरिए सेविंग या करंट अकाउंट को जोड़कर आप किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको किसी भी तरह की शॉपिंग या कोई अन्य सामान लेना हो तो भी आत UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। जो सीधा आपके अकाउंट से जुड़ा होता है। लेकिन आरबीआई ने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अब क्रेडिट कार्ड को भी जोड़ना का फैसला किया है। आरबीआई की नई सुविधा से डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा तो मिलेगा ही, इसके साथ यूजर्स को पेमेंट का नया विकल्प भी मिलेगा। आप शॉपिंग से लेकर पैसे ट्रांसफर करने तक का काम क्रेडिट कार्ड से जोड़कर कर सकते हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?
वर्ल्डलाइन इंडिया के सीईओ रमेश नरसिम्हन ने कहा कि UPI आज उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन भुगतान का सबसे लोकप्रिय विकल्प है। आरबीआई की नई सुविधा न केवल उपभोक्ताओं को यूपीआई के माध्यम से भुगतान करना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करेगा बल्कि क्रेडिट कार्ड द्वारा विस्तारित क्रेडिट का लाभ भी देगा।
यह भी पढ़ें- RBI ने फिर बढ़ाया 0.50 फीसदी रेपो रेट, UPI को लेकर दिया बड़ा बयान