ललितपुर (Lalitpur) के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के बमोरी सर में अनियंत्रित कार से दो लोगों को कुचलने की खबर सामने आई है। इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे बम्होरी से गुजर रही कार ने पहले एक बाइक चालक को टक्कर मारी। जिसकी वजह से बाइक चालक कुलदीप (Kuldeep) की मौके पर ही मौत हो गई।
इसी दौरान फिर उसने इस मार्ग पर पैदल जा रहे गोविंद रैकवार (Govind Raikwar) को कार से कुचल दिया। दोनों घटनाओं के बाद अनियंत्रित हुई कार थोड़ी आगे जाकर पेड़ से टकरा गई। उसके बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर कार्रवाई की मांग कर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। अब मौके पर सीओ और एसडीएम पहुंच रहे है।
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: खतौली विधानसभा उपचुनाव पर सपा का बड़ा ऐलान, रालोद लड़ेगी चुनाव