होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

'कॉमेडी खिलाड़ी' फेम एक्टर राकेश पुजारी का 34 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

'कॉमेडी खिलाड़ी' फेम एक्टर राकेश पुजारी का 34 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

 

Rakesh Poojary Dies: आज सुबह (12 मई) कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। कॉमेडी शो कॉमेडी खिलाड़ी के राकेश पुजारी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब दो बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ। राकेश कल (11 मई) उडुपी जिले के करकला तालुक में पूजा नितेज मेहंदी समारोह में गए थे और अचानक उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ। राकेश पुजारी महज 34 साल के थे।

अभिनेता शिवराज केआर पीट ने राकेश के निधन की खबर की पुष्टि की है और कहा है कि उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। राकेश पुजारी कल अपने गृहनगर में एक दोस्त की शादी समारोह में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने डांस भी किया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई।

दूसरी ओर, बताया जा रहा है कि राकेश पुजारी को लो बीपी की वजह से कार्डियक अरेस्ट हुआ। कन्नड़ अभिनेता के आकस्मिक निधन पर टेलीविजन जगत की हस्तियां और अभिनेता शोक व्यक्त कर रहे हैं। उनके करीबी दोस्त और एक्टर शिवराज के आर पीट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हम उस आत्मा की शांति के लिए कैसे प्रार्थना कर सकते हैं जिसने इतने सारे दिलों को मुस्कान दी।'

राकेश पुजारी की अचानक मौत की खबर सुनकर किरिक कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शांति की प्रार्थना की। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'आज सुबह इतनी बुरी खबर आई.. राकेश पुजारी नहीं रहे.. हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, सबको अपना भाई-बहन कहने वाले प्यारे भाई.. इतनी कम उम्र में इतना क्रूर भाग्य.. क्या यह दिल का दौरा पड़ने की उम्र है?.. अपने सपनों को साकार करने की ठान लेने वाले आपके निधन की खबर ने हमें झकझोर कर रख दिया है.. जाइए और वापस आइए। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे..' टेलीविजन रियलिटी शो और धारावाहिकों में अभिनय कर चुके राकेश पुजारी फिल्मों में अभिनय करने का सपना देखते थे। उनके परिवार में उनकी मां और छोटी बहन हैं।
 


संबंधित समाचार