होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल में दिखेगा बारिश का कहर, सात दिन लगातार भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल में दिखेगा बारिश का कहर, सात दिन लगातार भारी बारिश का अलर्ट

 

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार सात दिन भारी बारिश का अलर्ट है। चार दिन के लिए ऑरेंज व तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बीती रात कसौली में 30.0, जोत 21.0, मुरारी देवी 13.0, मंडी 9.8, करसोग 8.1, पच्छाद 5.2, जोगिंदरनगर 4.0, शिमला 1.6, पालमपुर 1.4, सोलन और सुंदरनगर में 0.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राजधानी शिमला व अन्य क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश का दाैर जारी है।

राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 22, 23, 25 व 26 जून को राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि 24, 27 व 28 जून के लिए येलो अलर्ट है। शिमला में न्यूनतम तापमान 18.5, सुंदरनगर 24.2, भुंतर 23.6, कल्पा 16.6, धर्मशाला 16.7, ऊना 23.7, नाहन 21.1, पालमपुर 20.0, सोलन 22.4, मनाली 20.4, कांगड़ा 24.4, मंडी 24.2, बिलासपुर 26.0, कुकुमसेरी 12.2, पांवटा साहिब 27.0, सराहन 14.1 व देहरा गोपीपुर में 26.0 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया है।

मानसून सामान्य से अधिक सक्रिय रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य से अधिक सक्रिय रहने की संभावना है। इसे देखते हुए  मंडी जिला प्रशासन व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आम जनता की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि एडवाइजरी का उद्देश्य नागरिकों को संभावित आपदाओं के प्रति सतर्क और तैयार रखना है ताकि जनहानि और संपत्ति की हानि को कम किया जा सके। जिला प्रशासन ने नागरिकों से इस बरसात में विशेष सावधानियां बरतने का आग्रह किया है। 


संबंधित समाचार