होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में 2 मिनट लेट पहुंचे राहुल गांधी, ‘सजा’ जो मिली, हो रही खूब चर्चा!

कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में 2 मिनट लेट पहुंचे राहुल गांधी, ‘सजा’ जो मिली, हो रही खूब चर्चा!

 

Rahul Gandhi Push ups: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में चल रहे कांग्रेस ट्रेनिंग कैंप में दो मिनट लेट पहुंचने पर 'सजा' के तौर पर 10 पुश-अप्स किए, पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर अभिनव बरोलिया ने PTI को फोन पर बताया, "यह हमारे नेता राहुल जी के लिए कोई नई या चौंकाने वाली बात नहीं है। हमारे कैंप में हम अनुशासन का सख्ती से पालन करते हैं। पार्टी में लोकतंत्र है जहां हर कोई बराबर है और सबके साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता है। हमारी पार्टी में BJP की तरह 'बॉसगिरी' नहीं है।"

लेट आने पर मिली सजा 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के हेड सचिन राव ने ऑर्गनाइजेशन बिल्डिंग कैंपेन के तहत हो रहे इस कैंप में लेट आने वाले पार्टिसिपेंट्स के लिए 10 पुश-अप्स की सज़ा तय की थी। ऑर्गनाइजेशन बिल्डिंग कैंपेन (SSA) का मकसद 2028 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है। यह ट्रेनिंग कैंप 11 नवंबर को खत्म होगा।

राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए बिहार लौटे

फोन पर संपर्क करने पर राव ने इस मामले पर कमेंट करने से मना कर दिया। बरोलिया ने बताया कि राहुल गांधी रविवार को चुनाव प्रचार के लिए बिहार लौट गए। यह पांच महीनों में विपक्ष के नेता का मध्य प्रदेश का दूसरा दौरा था। राहुल गांधी ने जून में भोपाल से मध्य प्रदेश में ऑर्गनाइजेशन बिल्डिंग कैंपेन शुरू किया था।

गौरतलब है कि राहुल गांधी इस समय सुर्खियों में हैं। उन्होंने BJP और चुनाव आयोग पर धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा मॉडल का जिक्र किया था, जहां 25 लाख वोट चुराए गए - हर 8 में से एक वोट। हमारे पास सबूत हैं और हम धीरे-धीरे उन्हें सार्वजनिक करेंगे।"

शहजाद पूनावाला ने बोला हमला 

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के लिए LOP का मतलब लीडर ऑफ द पार्टी नहीं, बल्कि 'लीडर ऑफ टूरिज्म एंड पार्टी' है। बिहार में चुनाव चल रहे हैं और वह पचमढ़ी में जंगल सफारी कर रहे हैं।" अगर वे चुनाव हारते हैं तो वे चुनाव आयोग को दोष देंगे।'


संबंधित समाचार