उत्तराखंड (Uttarakhand) में भगवानपुर क्षेत्र की एक दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव (toxic gas leak) के कारण सात से ज्यादा श्रमिकों की हालत खराब हो गई। कस्बे के एक निजी अस्पताल में श्रमिकों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर श्रमिकों की सेहत के बारे में जाना।
दरअसल, गुरुवार को अचानक एक दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण एक-एक कर सात श्रमिकों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन श्रमिकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इससे कुछ दिन पहले उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में भी ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर की घनी आबादी वाले इलाके में सुबह एक कबाड़ के गोदाम से जहरीली गैस का रिसाव होने से 47 से अधिक लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी।
लोगों की बिगड़ती तबीयत की सूचना मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। मौके पर टीम के साथ पहुंचे एसडीएम, सीओ, सीएफओ आदि भी गैस के चपेट में आने से बीमार हो गए। हालांकि जिला अस्पताल में इलाज के बाद सभी के स्वास्थ्य में काफी हद तक सुधार हो गया था। पुलिस ने गैस लीकेज मामले में कबाड़ी पर धारा 307 और 278 के तहत केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- Haridwar Panchayat Election 2022 के लिए अधिसूचना जारी, 26 को वोटिंग, 28 को जारी होंगे नतीजे