2 जनवरी को मेरठ (Meerut) के सरधना के सलावा में पीएम मोदी की सभा और खेल विश्वविद्यालय (Sports University) के शिलान्यास को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सभा की तैयारियों पर प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए हैं। कार्यक्रम स्थल को लेकर मैदान समतल करने के साथ-साथ सफाई कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में शनिवार को रैली स्थल पर टेंट का सामान भी पहुंचना शुरू हो गया। एसडीएम और अन्य अधिकारी रैली स्थल पर अपना डेरा डाले हुए हैं। पीडब्ल्यूडी को 40 हजार लोगों के बैठने, मंच और हेलीपैड आदि की जिम्मेदारी दी सौंपी गई है।
दरअसल, सरधना के सलावा में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University) का निर्माण होना है। इसी का शिलान्यास दो जनवरी को पीएम मोदी व सीएम योगी (CM Yogi) करने वाले हैं। सलावा में कावंड़ मार्ग के पास रनिंग ट्रैक पर पीएम का यह कार्यक्रम होना है। प्रशासनिक अधिकारी रैली की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कमिश्नर, डीएम, आईजी, डीआईजी व अन्य अधिकारियों का पूरा फोकस इस समय सिर्फ सलावा पर ही है।
कार्यक्रम चलते समय-समय पर सलावा पहुंचकर अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इतना ही नहीं एसडीएम सरधना सूरज पटेल सलावा में ही डेरा डाले हुए हैं। सभा और शिलान्यास कार्यक्रम की व्यवस्थाएं उनके ही हाथ में हैं। उधर, रैली स्थल पर सफाई कार्य लगातार जारी है। वहीं, रैली स्थल को जेसीबी की मदद से समतल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- कानपुर: 18 घंटे की रेड में '177 करोड़ कैश' बरामद, हिरासत में इत्र कारोबारी पीयूष जैन