होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Petrol Diesel Price: लगातार 12वें दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, आम आदमी का हाल बेहाल

Petrol Diesel Price: लगातार 12वें दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, आम आदमी का हाल बेहाल

 

देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा है। इसी बीच आज एक बार फिर इसके दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। आज दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर अब 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल प्रति लीटर 37 पैसे महंगा होने के बाद 80.97 रुपये हो गया है। पेट्रोल डीजल के दाम में ये बढ़ोतरी लगातार 12वें दिन और इस महीने 14वीं बार हुई है।

मुंबई में पेट्रोल का रेट 97 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 88.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम बढ़कर 95.33 रुपए तो डीजल 84.56 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अन्य शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम रोज नए रिकॉर्ड स्तर को छू रहे हैं।

देश मे लगातार महंगाई आसमान छू रही है, जिसमें चाहे पेट्रोल और डीजल के दाम हो या फिर गैस या फिर बाकी जरूरी चीजें, लगातार बढ़ती महंगाई एक आम आदमी की कमर तोड़ रही है। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से बाकी की घरेलू वस्तुओं के भी दामों में इजाफा हो रहा है। अब इस न रुकने वाली महंगाई पर सियासत से परे कुछ लगाम लगेगी या आम जनता ऐसे ही महंगाई के नीचे दबती रहेगी?

यह भी पढ़ें- भारत-चीन के बीच 10वें दौरे की वार्ता आज, गोगरा-हॉट स्प्रिंग-डेपसांग से सैनिकों की वापसी पर होगी बात


संबंधित समाचार