होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए आपके राज्य में क्या है रेट

पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए आपके राज्य में क्या है रेट

 

पेट्रोल-डीजल के दाम में दो दिन की राहत के बाद आज एक बार फिर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 26 पैसे महंगा हुआ और इसकी कीमत 91.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। यहां डीजल की कीमत 33 पैसे बढ़कर पहली बार 82 रुपये के पार पहुंच गई। एक लीटर डीजल का मूल्य आज 82.06 रुपये रहा।

वही, पेट्रोल की कीमत मुंबई और कोलकाता में 25-25 पैसे तथा चेन्नई में 23 पैसे बढ़ी। एक लीटर पेट्रोल मुंबई में 97.86 रुपये, चेन्नई में 93.38 रुपये और कोलकाता में 91.66 रुपये का हो गया। डीजल की कीमत मुंबई में 33 पैसे बढ़कर 89.17 रुपये, चेन्नई में 31 पैसे बढ़कर 86.96 रुपये और कोलकाता में 33 पैसे बढ़कर 84.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। 

 जानें कैसे होते है पेट्रोल-डीजल के भाव तय

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव होता है। पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी और डीलर कमीशन और दूसरी चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम करीब दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है।

ऐसे पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत

आप पेट्रोल-डीजल का कीमत एसएमएस  के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसके सात ही  मुबंई के लिए RSP 108412 और कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा पेट्रोल-डीजल की कीमत प्राप्त हो जाएगा। इसके साथ ही  बाकी शहरों के कोड डालकर भी आप नई कीमतें अपने मोबाइल फोन पर जान सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें- हरियाणा: चादर की रस्सी बना, कोरोना जेल से फरार हुए 13 कैदी


संबंधित समाचार