होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें नए रेट

तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें नए रेट

 

देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग जारी है। देश भर में ईंधन तेल की कीमतों ने रिकॉर्ड बनाया हुआ है। हालांकि पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 16 दिनों से स्थिर चल रहे हैं, मगर फिर भी आम आदमी के लिए महंगे तेल की मार लगातार पड़ रही है। आज लगातार 16वें दिन तेल कंपनियों ने फ्यूल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि देश में तेल के दाम घटाए भी जा सकते हैं।

दरअसल, अगस्त से ही ओपेक देशों ने कच्चे तेल के उत्पादन को बढ़ाने पर सहमति जताई थी। पिछले महीने आए इस फैसले के बाद से देश में तेल के दाम स्थिर चल रहे हैं। हालांकि, ये दूसरी बात है कि मई जून और आधे जुलाई में लगातार बढ़ोतरी देखने के बाद से देश में दोनों ही फ्यूल की कीमतें अपने ऐतिहासिक स्तर पर हैं। पेट्रोल-डीजल अपनी सर्वकालिक ऊंचाई देख रहे हैं।

जानें अपने शहर में तेल के दाम

- दिल्ली में आज पेट्रोल 101.84 प्रति लीटर और डीजल 89.87 प्रति लीटर है।

- मुंबई में आज पेट्रोल 107.83 प्रति लीटर और डीजल 97.45 प्रति लीटर है।

- बेंगलुरु में आज पेट्रोल 105.25 प्रति लीटर और डीजल 95.26 प्रति लीटर है।

- चेन्नई में आज पेट्रोल 102.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.39 प्रति लीटर है।

- कोलकाता में आज पेट्रोल 102.08 प्रति लीटर और डीजल 93.02 प्रति लीटर है।

इससे पहले कब बढ़े थे तेल के दाम

इससे पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पिछले महीने 17 जुलाई को की थी। जब से ही घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत और डीजल के दाम स्थिर हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सांबा में आर्मी कैंप के पास 4 जगहों पर नजर आए पाकिस्तानी संदिग्ध ड्रोन,जानें


संबंधित समाचार