होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सोनिया-राहुल की बढ़ेंगी मुश्किलें! नेशनल हेराल्ड केस में दर्ज हुई नई FIR,सैम पित्रोदा का भी नाम

सोनिया-राहुल की बढ़ेंगी मुश्किलें! नेशनल हेराल्ड केस में दर्ज हुई नई FIR,सैम पित्रोदा का भी नाम

 

National Herald Case: दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के सीनियर नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ एक नई FIR फाइल की है। FIR में छह और लोगों और तीन कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि कांग्रेस से जुड़ी कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को धोखे से खरीदने के लिए आपराधिक साज़िश रची गई थी।

FIR कब और कैसे फाइल की गई?

FIR 3 अक्टूबर को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की शिकायत के आधार पर फाइल की गई थी। ED ने दिल्ली पुलिस के साथ जांच रिपोर्ट शेयर की। PMLA के सेक्शन 66(2) के तहत, ED किसी एजेंसी से शेड्यूल्ड ऑफेंस रजिस्टर करने के लिए कह सकता है। दिल्ली पुलिस ने इसी प्रोविज़न के तहत एक्शन लिया।

FIR में कौन आरोपी हैं?

  • सोनिया गांधी
  • राहुल गांधी
  • सैम पित्रोदा (इंडियन ओवरसीज कांग्रेस चीफ)
  • तीन और लोग

तीन कंपनियां

  1. AJL (Associated Journals Ltd)
  2. Young Indian
  3. Dotex Merchandise Pvt Ltd

क्या आरोप हैं?

कोलकाता की डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड की पहचान एक कथित शेल कंपनी के तौर पर हुई है। आरोप है कि डोटेक्स ने यंग इंडियन को ₹1 करोड़ दिए। इस ट्रांज़ैक्शन से यंग इंडियन को कांग्रेस को ₹50 लाख देकर AJL पर कंट्रोल मिल गया, जिसके पास लगभग ₹2,000 करोड़ के एसेट्स हैं।


संबंधित समाचार