होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

संसद का शीतकालीन सत्र आज से: 19 दिसंबर तक चलेगा, 10 बिल पेश होंगे

संसद का शीतकालीन सत्र आज से: 19 दिसंबर तक चलेगा, 10 बिल पेश होंगे

 

Parliament Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज शुरू हो रहा है, और इसके दौरान कई विवादित मुद्दों पर टकराव होने की संभावना है। इनमें मतदाता सूची का संशोधन और बंगाल में एक चुनाव अधिकारी की मौत जैसे मुद्दे शामिल हैं।

नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर भी इस सत्र में बड़ा राजनीतिक विवाद बन सकती है। सरकार और बीजेपी के साथ इस पर कांग्रेस की तीखी बहस होने की संभावना है।

सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में शामिल 36 पार्टियों ने 10/11 दिल्ली ब्लास्ट और उसके बाद पैदा हुए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की मांग भी की। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बेहद खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए, प्रदूषण पर चर्चा की मांग भी उठी है। कांग्रेस ने सुरक्षा और पर्यावरण प्रदूषण दोनों मुद्दों पर बहस की मांग की है।

सरकार ने सत्र में भारी हंगामे की संभावना को कम बताया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में किसी भी पार्टी ने यह नहीं कहा कि वह सदन में व्यवधान डालेगी। हालांकि कुछ नेताओं ने SIR को लेकर शोर-शराबा करने की बात कही है, लेकिन सरकार विपक्ष की बात सुनने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें- Haryana में बदला मौसम का मिजाज, रात के साथ अब दिन भी होंगे ठंडे


संबंधित समाचार