नेपाल (Nepal) में तारा एयर 9 NAET (Tara Air 9 NAET) ट्विन-इंजन वाले एक विमान से अचानक संपर्क टूट गया है। इसमें करीब 19 यात्री सवार थे। साथ ही तीन क्रू मेंबर्स भी सवार थे। लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी यात्रा कर रहे थे। शेष लोग नेपाली नागरिक थे। एयरपोर्ट अधिकारी ने इस पर बताया कि विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए (Pokhara to Jomsom) सुबह 9:55 बजे उड़ान भरी थी।
मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने इस पर बताया, "विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की तरफ मोड़ दिया गया, जिसके बाद से वह संपर्क में नहीं आया है।"
विमान की तलाशी के लिए दो हेलीकॉप्टर को किया गया तैनात
नेपाली गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल ने इस पर कहा कि लापता विमान की तलाशी के लिए मस्टैंग और पोखरा में दो निजी हेलीकॉप्टर को तैनात कर दिया गया हैं। तलाशी के लिए नेपाली सेना (Nepali Army) के हेलिकॉप्टर को भी तैनात करने की तैयारी की जा रही है।
नेपाली सेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर तलाशी के लिए हुआ रवाना
नेपाली सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल (Narayan Silwal) ने कहा कि नेपाली सेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर (Mi-17 Helicopter) मस्टैंग के लिए रवाना हो चुका है। यह हेलीकॉप्टर लापता विमान की खोज करने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें- Stampede In Nigeria: नाइजीरिया के चर्च में भगदड़, 31 की मौत, कई लोग घायल