Bihar Election 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बाकी है। चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस बीच एनडीए में सीट शेयरिंग पर पेच फंसता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, एनडीए के घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने सीट शेयरिंग पर ऐसे रिएक्शन दिये हैं, जिसके बाद चर्चा तेज हो गई है।
गोल-मटोल जवाब देते नजर आएं नेता
एनडीए में सीट बंटवारे पर पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में अब तक सीट बंटवारा नहीं होने की बात कही। इसके अलावा चिराग पासवान ने शनिवार को दिल्ली में बैठक की। जिसके बाद उनकी पार्टी के नेता सीट शेयरिंग के सवाल पर गोल-मटोल जवाब देते नजर आएं। वहीं तीन पहले यानी बुधवार को जीतन राम मांझी ने पोस्ट शेयर कर प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ा दी थी।
लगातार दो दिनों से चल रही है चर्चा
सीट बंटवारा को लेकर उपेंद्र कुशवाहा आज शनिवार को दिल्ली रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने रिपोर्टरों से बातचीत के दौरान एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कहा, लगातार दो दिनों से जो चर्चा चल रही है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। यह सूचना पूरी तरह से निराधार है। एनडीए में अब तक सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हो सका है। उन्होंने यह भी बताया, दिल्ली में वो सीटों के बंटवारे को लेकर हो रही बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस बैठक के बाद ही सीटों के बंटवारे पर ऐलान हो सकेगा।
आखिरी फैसला लेंगे चिराग पासवान
दिल्ली में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की संसदीय कार्य समिति की बैठक हुई। जानकारी के मुताबिक, करीब डेढ़ घंटे तक यह बैठक चली। बैठक के बाद सीट बंटवारे पर सवाल पूछने पर पार्टी के प्रवक्ता धीरेंद्र मुन्ना ने गोल-मटोल जवाब दिया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि आखिरी फैसला चिराग पासवान लेंगे।