पंजाब कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह सुलझने का नाम नहीं ले रही। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी आपसी कलह अब पार्टी के लिए भी सिरदर्द बन गई है। इस बीच खबर आ रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने इस्तीफा दे दिया है। यही नहीं उन्होंने सीएम कैप्टन अमरिंदर समेत कई नेताओं से अपनी जान को खतरा भी बताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने प्रेस बयान में कहा कि मैं नवजोत सिंह सिद्धू को सलाह देने के लिए दी गई सहमति को वापस लेने का नमृता से ऐलान करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें जानी नुकसान होता है तो इसके लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर विजय इंद्र सिंगला, पंजाब के सांसद मनीष तिवारी, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल, पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, बीजेपी के सुभाष शर्मा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और जरनैल सिंह जिम्मेदार होंगे।
नवजोत सिद्ध के सलाहकार मालविंदर माली का प्रेस बयान
बता दें कि मालविंदर लगातार कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ विवादित बयान दे रहे थे। यहां तक कि उन्होंने कैप्टन अमरिंदर और उनके समर्थकों की तुलना अली बाबा चालीस चोर से कर दी थी। कुछ दिन पहले उन्होंने इंदिरा गांधी का विवादास्पद पोस्टर भी अपने फेसबुक पेज पर लगाया था, जो अभी तक नहीं हटाया गया। अमरिंदर सिंह लगातार आलाकमान से मांग रहे थे कि मालविंदर माली को पद से हटाया जाए। अब मालविंदर माली ने इस्तीफा देकर कैप्टन अमरिंदर समेत तमाम नेताओं से जान का खतरा बताया है।
यह भी पढ़ें- Corona Update: देश में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में 44,658 नए मामले, 496 लोगों ने गंवाई जान