Bihar Board : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज मैट्रिक, इंटर एवं विविध परीक्षाओं से संबंधित वर्ष 2026 का वार्षिक कैलेण्डर जारी करेगी। इस बात की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने दी। उन्होंने बताया कि बिहार बोर्ड अब तक एक निश्चित समय पर मैट्रिक, इंटर एवं अन्य परीक्षाओं को कदाचारमुक्त और स्वच्छ माहौल में करा रही है। लेकिन जब मैट्रिक, इंटर एवं विविध परीक्षाओं से संबंधित वार्षिक कैलेण्डर जारी कर दिए जाएंगे तब इससे एक और बेहतर माहौल बन सकता है।
बिहार में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं समय पर हों
वैसे भी अब नई सरकार की सोच है कि बिहार में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं समय पर हों और उसका रिजल्ट भी समय पर आए ताकि बिहार के बच्चों में पढ़ाई और अपने भविष्य को आत्मविश्वास के साथ उसे विकसित कर सकें। तारीख घोषित होने की खबर के बाद छात्र- छात्राओं में उत्साह का माहौल है। वहीं बिहार बोर्ड इस साल भी कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए पूरी तयारी में जुटा है।
रिकॉर्ड देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था
पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था की 2026 में भी बिहार बोर्ड परीक्षा फरवरी में हो सकती है। बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम मार्च-अप्रैल 2026 में जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को सीयूईटी यूजी, जेईई मेन, नीट यूजी जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने का भरपूर मौका मिल जाएगा। बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी जाती है।