बेटियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी पर प्लेटफार्म बनी लाडो पंचायत की टीम का जश्न को फाऊंडर सुनील जागलान के साथ गांव नलवा मनाया गया। इस मौके पर सुनील जागलान ने कहा कि अगर किसी ने लोकसभा में इस बिल का विरोध किया तो लाडो पंचायत फिर उस सांसद के क्षेत्र में उसका विरोध करेंगे।
कॉलेज की छात्रा पूनम ने कहा कि यह हम लड़कियों की जिंदगी के लिए बहुत महत्वपूर्ण पल है। जब सरकार ने कैबिनेट में हमारी लाडो पंचायत की मॉंग पूरी करने की तरफ राह दिखा दी है। हमें उम्मीद है जल्द ही पक्ष-विपक्ष सभी पूर्ण बहुमत से इसे 21 कर देंगे। राजकीय कॉलेज नलवा की प्रो. कविता ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे कॉलेज की लड़कियां इस मुहिम में शामिल हुई और बड़ा बदलाव के हम सब सहभागी बने।सुनील जागलान ने कहा कि जब तक बिल पास होकर कानून न बने तक लाडो पंचायत जारी रहेगी और टीम लाडो 21 से पहले शादी का बहिष्कार करती रहेगी।
बता दें कि देश में इस समय पुरुषों की विवाह की न्यूनतम उम्र 21 और लड़कियों की 18 साल है, लेकिन केंद्र सरकार अब लड़कियों के लिए उनकी शादी की उम्र बढ़ाने पर विचार कर रही है और प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग गई है।
यह भी पढ़ें- विपक्ष ने उठाए नियुक्ति, पानी, यूरिया के मुद्दे, तो CM, कृषि और शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब