होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Kushinagar Incident: शादी के जश्न में कुआं बना काल, ली 13 की जान

Kushinagar Incident: शादी के जश्न में कुआं बना काल, ली 13 की जान

 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) जिले में बुधवार की रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद से शादी वाले घर में मातम पसर गया है। हर तरफ लोगों की चीख-पुकार मची हुई है। दरअसल, कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना इलाके के नौरंगिया गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान 13 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा हल्दी की रस्म के दौरान कुएं का स्लैब टूटने से हुआ। मरने वालों में बच्चियों समेत महिलाएं और किशोरी शामिल हैं। 

वहीं, करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है, उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुएं में और भी लोगों के होने की आशंका के चलते देर रात तक बचाव कार्य चलया गया। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात हल्दी की मटकोड़ रस्म के दौरान अचानक कुएं का स्लैब टूट गया, जिसमें 25 से अधिक महिलाएं, युवतियां व बच्चे गिर गए। फिलहाल मृतकों में से दो की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है।


मौके पर पुलिस को बुलाया गया और आसपास के कुछ लोगों के साथ मिलकर कुएं में से शवों को बाहर निकाला। इस दौरान गांव से जिला अस्पताल तक कोहराम मचा रहा। ऐसे में कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली। साथ ही पीड़ित परिवार को मदद दिलाने का विश्वास दिलाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नौरंगिया गांव के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के बेटे अमित कुशवाहा की शादी से पहले बुधवार देर रात हल्दी की रस्म की जा रही थी। यह रस्म घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित कुएं के सामने चल रही थी। जिस कुएं के पास यह कार्यक्रम हो रहा था, उसे आरसीसी स्लैब के जरिए बंद किया गया था।

रस्म के दौरान कई महिला, युवती व बच्चियां कुएं पर बने स्लैब पर खड़े हो गए और स्लैब अचानक टूट गया। जिससे उसपर खड़ी सभी महिला, युवतियां व बच्चियां कुएं में गिर गईं। कुआं काफी गहरा बताया जा रहा है। उसमें पानी भी भरा था। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई खास सफलता नहीं मिली। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। दल-बल के साथ आए पुलिसकर्मियों ने तेजी से बचाव कार्य करना शुरू कर दिया और सभी शवों को बाहर निकाला गया।

हादसे में मरने वालों की पहचान पूजा यादव (20) पुत्री बलवंत, शशिकला (15) पुत्री मदन, आरती (13) पुत्री मदन, पूजा चौरसिया (17) पुत्री राम बड़ाई, ज्योति चौरसिया(10) राम बड़ाई, मीरा (22) पुत्री सुग्रीव, ममता (35) पत्नी रमेश, शकुंतला (34) पत्नी भोला, परी (20) पुत्री राजेश, राधिका (20) पुत्री महेश कुशवाहा, सुंदरी (9) पुत्री प्रमोद कुशवाहा के तौर पर की गई है। 

यह भी पढ़ें- मातम में बदली शादी की खुशियां, नाच-गाने के दौरान कुएं में गिरे लोग, 13 की मौत


संबंधित समाचार