टीवी इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल की लिस्ट में शामिल अंकित मोहन (Ankit Mohan) और उनकी पत्नी रुचि सवर्ण (Ruchi Savarn) माता-पिता बने गए हैं। रुचि सवर्ण ने 8 दिसंबर को एक बेटे को जन्म दिया है। 'कुमकुम भाग्य', 'नागिन 3', 'महाभारत' जैसे कई हिट शो में काम कर चुके अंकित ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने बेटे के जन्म की घोषणा की। बता दें कि एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी वाइफ के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिस पर उनके सभी फैंस उन्हें पेरेंट्स बनने पर बधाई दे रहे हैं।
अंकित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से अपने बेटे के जन्म के बारें में जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में अपने न्यू बोर्न बेबी (New Born Baby) को मिल रही शुभकामनाओं और प्यार के लिए अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, "हमें बिना शर्त प्यार और आशीर्वाद भेजने के लिए सभी को बहुत धन्यवाद। परिवार में एक और सदस्य के लिए आप सभी से प्यार मिल रहा है...लव लव लव ।
घर में 6 साल बाद आई खुशियां
अंकित ने अपने पैरेंट्रस बनने की खुशी को लेकर इंटरव्यू में बताया था कि, वे और रुचि बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। उन्होंने कहा था , मेरी पत्नी रुचि और मैं दोनों माता-पिता बनने को लेकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। यह हमारा पहला बच्चा है और ये बहुत ही अलग और एक खास एहसास है। इसके बाद कपल ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें रुचि अपना बेबी बंप दिखाती हुई दिखी थीं। अंकित ने रुचि संग फोटो साझा करते हुए लिखा था- 'शुभ अवसर पर शुभ समाचार.. जल्द ही नई जिंदगी आने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंकित और रुचि ने शादी के छह साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। दोनों लवबर्ड्स की शादी 2015 में हुई थी। इस कपल का यह पहला बेबी है।
यह भी पढ़ें- विकी और कटरीना की शादी के बीच आई श्रद्धा कपुर को लेकर ये बड़ी खबर, जल्द ले सकती है सात फेरे