कांग्रेस से निष्कासित विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) के बीजेपी (BJP) में जाने के कयासों को ओर बल मिल रहा है। वहीं अभी भाजपा से नजदीकियां बढ़ना चर्चाओं में है। बता दें कि कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah और जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की। वहीं फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर साझा की है। कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के लिए लिखा-अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना।
आपको बता दें कि बिश्नोई ने अपने ट्विटर अकाउंट से सोनिया (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की फोटो हटा दी है। इन फोटो को हटाने के बाद तिरंगा लगाया गया है। राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) के बाद से ही कांग्रेस (Congress) छोड़ने की चर्चा तेज है।
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार की हरियाणा को बड़ी सौगात, गृहमंत्री ने की अलग विधानसभा भवन के लिए जमीन देने की घोषणा