केंद्र सरकार (Central Govt) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) के आग्रह पर हरियाणा (Haryana) को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हरियाणा की अलग विधानसभा भवन के लिए जमीन देने का ऐलान कर दिया है। चंडीगढ़ (Chandigarh) में हरियाणा को जमीन दी जाएगी।
यह घोषणा गृहमंत्री ने जयपुर (Jaipur) में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में की। हरियाणा सरकार (Haryana Govt) चंडीगढ़ में पहले ही जमीन चिन्हित कर चुकी है। रेलवे लाइट प्वाइंट से आईटी पार्क की ओर जाने वाली मौजूद जमीन को प्रशासन देने को तैयार हो गया है। अब गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा के बाद जमीन आवंटन का काम तेजी से किया जाएगा। इस पर हरियाणा को चंडीगढ़ के साथ लगते क्षेत्र में जमीन के बदले जमीन या फिर 550 करोड़ रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़: कान्वेंट स्कूल में बच्चों पर गिरा 250 साल पुराना पेड़, एक छात्रा की मौत, 19 घायल