बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भले ही फिल्मों से कुछ समय के लिए दूर जरूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी इंस्टा पर स्टोरीज व तस्वीरें शेयर कर फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। इस बार अनुष्का ने एक फ्रूट सेलर के पद्माश्री तक की जर्नी को अपनी स्टोरी पर शेयर करी है। अनुष्का के इस पोस्ट में 68 साल के फ्रूट सेलर Harekala Hajabba राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पद्माश्री अवॉर्ड लेते नजर आ रहे हैं।
68 साल के Harekala Hajabba कर्नानट के मैंगलोर से हैं। जहां से उन्होंने 160 रुपये की अपनी रोजाना कमाई से प्राइमरी स्कूल का निर्माण किया है। सोमवार को Harekala जी को देश के सबसे प्रेस्टिजियस अवॉर्ड्स में से एक पद्माश्री से नवाजा गया। कई सालों पहले एक विदेशी टूरिस्ट ने उनसे संतरे की कीमत पूछी थी। उन्हें समझ नहीं आया कि वे क्या जवाब दें और वे इंग्लिश न आने की वजह से वे शर्मिंदा भी हो गए थे क्योंकि जिस फल को सालों से वो बेच रहे थे। उसका वो दाम तक नहीं बता सके। वो आर्थिक तंगी की वजह से स्कूल शिक्षा नहीं पा सके।
इसके बाद Harekala ने फैसला किया वे गरीब बच्चों के लिए स्कूल की स्थापना करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें, तो Harekala Hajabba के नेटिव प्लेस में सालों से कोई स्कूल नहीं था। 2000 में Harekala ने अपने गांव में स्कूल की स्थापना की और अब वहां बच्चे पढ़ाई करते हैं।
यह भी पढ़ें- Tiku Weds Sheru: कंगना रनौत ने शेयर किया नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर का First Look