होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कॉलर वाली शर्ट खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, जानें कौन-सा Look करेगा सूट

कॉलर वाली शर्ट खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, जानें कौन-सा Look करेगा सूट

 

How to Choose Collar Shirts:आप शर्ट तो पहनते ही होंगे लेकिन क्या आपने कभी अपनी शर्ट की कॉलर पर गौर किया है? अगर नहीं तो जब भी आप शर्ट खरीदने जाएं तो एक बार शर्ट के कॉलर पर ध्यान जरुर देना।  क्योंकि शर्ट की कॉलर भी उतनी ही अच्छी लगती है जितना की शर्ट का कलर। बाजार में आपको तरह-तरह की कॉलर वाली शर्ट आसानी से मिल जाएगी जो आप पर बहुत अच्छी लगेंगी। लेकिन इन्हें खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना होगा यहां जान लें।

कॉलर की फिटिंग भी जानिए


शर्ट की फिटिंग पर तो आप खूब ध्यान देते है लेकिन इस बार शर्ट के कॉलर की फिटिंग पर भी जरुर ध्यान देना। कॉलर की फिटिंग आपके बेहतरीन लुक के लिए बहुत जरुरी है। कॉलर की फिटिंग चेक करने के लिए आपको अपनी दो उंगलियों को कॉलर और गले के बीच डालकर देखना होगा। अगर उंगलिया आसानी से अंदर चली जाती है तो फिटिंग सही है। इस दौरान सबसे ऊपर कॉलर वाला बटन बंद रखिएगा।

सॉफ्ट कॉलर, कैजुअल कॉलर
कॉलर सॉफ्ट भी होती हैं और स्टिफ भी। इनके बीच लुक को लेकर अंतर होता है। कॉलर जितनी सॉफ्ट होगी उसका लुक उतना ही कैजुअल आएगा। स्टिफ कॉलर फॉर्मल लुक देता है। 

चेहरे के हिसाब से चुनें कॉलर
खुद को स्मार्ट फील देने के लिए आपको चेहरे के हिसाब से शर्ट कॉलर चुनना होगा। अगर आपका गोल चेहरा है तो पॉइंट कॉलर चुनें। वहीं अगर आपका चेहरा स्क्वायर है तो टैब और पॉइंट कॉलर वाली शर्ट का चुनाव करें।

कॉलर शर्ट के प्रकार (Types of Collar Shirts)

पॉइंट कॉलर
ये कॉलर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है जो 1 इंच से 3 इंच तक फैला होता है। 

वाइड स्प्रेड कॉलर


वाइड स्पेड कॉलर काफी चौड़े होते हैं। इन कॉलर की चौड़ाई 4 से 6 इंच तक की होती है। 

कटअवे कॉलर
ये स्प्रेड कॉलर होते हैं लेकिन इसके कॉलर पॉइंट्स में काफी दूरी होती है। कई बार इनकी दूरी 6 इंच की होती है। 

बटन डाउन कॉलर


 इसमें कॉलर के टिप पर बटन के लिए छेद होते हैं वहीं इनके नीचे शर्ट पर बटन भी लगाए गए होते हैं।

टैब कॉलर
टैब कॉलर विंटेज स्टाइल के होते हैं। इस कॉलर को टाई के साथ ही पहना जाता है।  

क्लब कॉलर
इस कॉलर का लुक राउंड होता है।
 


संबंधित समाचार