होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कन्नौज: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस में लगी आग, सवारियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

कन्नौज: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस में लगी आग, सवारियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फैजाबाद से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Lucknow Expressway) से गुजरते वक्त अचानक आग का गोला बन गई। बस में आग लगते ही उसमें सवार करीब 70 सवारियों में चीख-पुकार मच गई। कई लोग खिड़की तोड़कर बस से बाहर कूद गए, तो कोई इमरजेंसी गेट से निकल गए। आग की तेज लपटों के कारण एक्सप्रेस-वे बस में फैजाबाद और गोंडी की सवारियां भी सवार थीं।

यह हादसा शुक्रवार रात करीब सवा दो बजे हुआ था। बताया जा रहा है कि फैजाबाद से करीब 70 सवारियां लेकर नई दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस जैसे ही सौरिख से पास करीब 10 किलोमीटर आगे बढ़ी, उसी दौरान बस के एसी पाइप में चिंगारी उठी और देखते ही देखते आग लग गई। सभी सवारियां उस वक्त गहरी नींद में थीं। लपटों के कारण बस में धुंआ भरने लगा और सभी मुसाफिरों की आंख खुल गई और चीख-पुकार मच गई। सभी मेन गेट और इमरजेंसी गेट खोलकर बस से बाहर भागने लगे। बीच के हिस्से में फंसी सवारियां खिड़कियां तोड़ कर बाहर कूदने लगीं। अफरा-तफरी के बीच सवार सभी सवारियां सुरक्षित बाहर निकल आईं। तब तक आगे का केबिन पूरी तरह से आग से घिर चुका था और कुछ मिनटों में ही पूरी बस जल कर खाक हो गई। यह देख मुसाफिरों के दिल दहल उठा। इस दौरान करीब आधा घंटा तक ट्रैफिक जाम रहा। सूचना मिलते ही यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें- 4 साल की बच्ची ने 8 माह के भाई को पानी समझ कर डीजल पिलाया, इलाज के दौरान मौत


संबंधित समाचार