होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

विदेशों में रोजगार का युवाओं का सपना हो रहा साकार, लाभार्थियों ने सुक्खू सरकार का जताया आभार

विदेशों में रोजगार का युवाओं का सपना हो रहा साकार, लाभार्थियों ने सुक्खू सरकार का जताया आभार

 

Himachal news: हिमाचल प्रदेश सरकार की नई पॉलिसी रंग ला रही है, जिससे पहाड़ों के युवाओं के लिए रोज़गार के नए रास्ते खुल रहे हैं। मंडी ज़िले की बल्ह घाटी के बाल्ट गांव के रहने वाले दीपक चंदेल जैसे कई युवाओं का विदेश में काम करने का सपना अब सच हो गया है। दीपक, जो आर्थिक मुश्किलों से जूझ रहे थे और छोटे-मोटे काम करके अपने परिवार का पेट पाल रहे थे, अब यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में बाइक राइडर के तौर पर काम करेंगे और अच्छी कमाई करेंगे। यह सब मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहल से मुमकिन हुआ है, जिसके तहत राज्य सरकार युवाओं को विदेश में सुरक्षित और इज़्ज़तदार रोज़गार के मौके दे रही है।

दीपक चंदेल ने जताया आभार

आर्थिक तंगी के कारण दीपक चंदेल का विदेश जाने का सपना नामुमकिन लग रहा था, लेकिन मंडी रोज़गार दफ़्तर में एक इंटरव्यू ने उनके लिए मौकों के दरवाज़े खोल दिए। बाइक राइडर के तौर पर चुने जाने के बाद दीपक ने राहत की सांस ली। वह कहते हैं कि पहले युवा अपने रिस्क और खर्च पर विदेश जाते थे, लेकिन अब सरकार की मदद से यह रास्ता आसान और सुरक्षित हो गया है। दीपक ने उम्मीद जताई कि अब वह अपने परिवार का बेहतर तरीके से पेट पाल पाएंगे। उन्होंने इस जन-कल्याणकारी पॉलिसी के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद किया।

धोखाधड़ी से आज़ादी और सुरक्षा की गारंटी

मुख्यमंत्री की इस पहल का सबसे बड़ा मकसद फ़र्ज़ी एजेंटों द्वारा होने वाली धोखाधड़ी को रोकना है। विदेश मंत्रालय के नियमों के तहत, ये भर्तियां हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के ज़रिए पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही हैं। यह प्रोजेक्ट कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना और मंडी में पायलट बेसिस पर शुरू किया गया है। खास बात यह है कि विदेश में किसी भी दिक्कत की स्थिति में चुने गए युवाओं को संबंधित देश में भारतीय दूतावास से भी मदद मिलेगी।

भूपेंद्र और फ़रज़ंद अली ने भी तारीफ़ की

पधर इलाके के सारी गांव के भूपेंद्र कुमार, जिन्हें वेयरहाउस हेल्पर के पद के लिए चुना गया है, ने भी सरकार का धन्यवाद किया। 12वीं पास भूपेंद्र अब विदेश में काम करके बेहतर कमाई कर पाएंगे। वहीं, बथेरी ग्राम पंचायत के फ़रज़ंद अली ने बताया कि उनके बेटे को बाइक राइडर के तौर पर चुना गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के शामिल होने से सुरक्षा को लेकर उनका भरोसा बढ़ा है। यह पहली बार है जब सरकार युवाओं को विदेश भेजने के लिए ऐसा सराहनीय कदम उठा रही है।


संबंधित समाचार