हिमाचल (Himachal) के कांगड़ा (Kangra) जिले के थाना इंदौरा (Indora) के अंतर्गत गांव डाहकूलाड़ा में दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, डाहकूलाड़ा की प्रधान के बेटे निर्मल प्रसाद ने सुबह तड़के थाना इंदौरा को यह सूचित किया कि उनके पड़ोस में रहने वाले दो प्रवासीयों की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर डॉ. विजय की अगुवाई में फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची व सभी साक्ष्य जुटाए। इस पर डीएसपी सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों मृतक मूल रूप से गांव सांगरा जिला पन्ना मध्य प्रदेश के निवासी हैं। दोनों यहां मजदूरी का काम करते थे। बीती रात सोते समय किसी ने तेजधार हथियार से दोनों की निर्मम हत्या कर दी। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय अनिल कुमार, 21 वर्षीय विनोद कुमार के रूप में की गई है। संदेह के आधार पर उनके साथ रहने वाले घनश्याम को गिरफ्तार कर पूछताछ जा रही है।
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस में फेरबदल, प्रतिभा सिंह को सौंपी गई कमान