हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) से पहले कांग्रेस (Congress) ने राज्य संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए मंडी (Mandi) से सांसद और दिवंगत पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) की पत्नी प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। इतना ही नहीं प्रतिभा सिंह को नए पदभार के साथ चार सहयोगी नेता भी दिए गए हैं जो उनकी मदद करेंगे। वहीं, कांग्रेस ने विधायक दल के नेता के रूप में मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) पर भरोसा जताया है जो चार बार से लगातार विधायक हैं। जबकि वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन चौहान (Harshvardhan Chauhan) को पार्टी ने विधायक दल के डिप्टी के रूप में चुना है। इसके अलावा पार्टी द्वारा पूर्व राज्य ईकाई अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुखू (Sukhwinder Singh Sukhu) को राज्य में चुनाव प्रचार समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इसी के साथ उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की सक्रीनिंग कमेटी का सदस्य भी बनाया गया है जो चुनाव के दौरान उम्मीदवारों का फैसला करेगी।
इस बार कांग्रेस ने राज्यसभा में पार्टी के पूर्व उप नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) को स्क्रीनिंग कमेटी का प्रमुख बनाया है। बता दें कि इस कमेटी में एआईसीसी की पंजाब ईकाई की पूर्व इंचार्ज और वरिष्ठ विधायक आशा कुमार (Asha Kumar) संयोजक की भूमिका निभाएंगी। इनके अलावा इस पैनल में धनी राम शांडिल और निवर्तमान राज्य इकाई के प्रमुख कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) समेत दस लोगों को रखा गया है जो टिकट बंटवारे का निर्णय करेंगे।
इसके साथ ही धनीराम शांडिल्य मेनिफेस्टो पैनल के अध्यक्ष भी होंगे, वहीं कॉर्डिनेशन कमेटी का नेतृत्व पूर्व राज्य प्रमुख कौल सिंह ठाकुर करेंगे। चुनाव प्रबंधन कमेटी का अध्यक्ष राम लाल ठाकुर को नियुक्त किया गया है। इन सबसे अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर हर्ष महाजन, राजेंद्र राणा, पवन काजल और विनय कुमार का नाम को आगे किया है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने जातीय समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन के हिसाब से इस कमेटी का गठन किया है।
यह भी पढ़ें- मंडी: अनियंत्रित होकर सड़क से खेतों में गिरी जीप, निजी स्कूल के छह विद्यार्थी घायल