होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Justice U U Lalit: जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के नए CJI, एन वी रमण ने की सरकार से सिफारिश

Justice U U Lalit: जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के नए CJI, एन वी रमण ने की सरकार से सिफारिश

 

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण (CJI NV Raman) ने आज अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) को चुन लिया है। उन्होंने  जस्टिस ललित को नया सीजेआई नियुक्त करने की सरकार से सिफारिश की है।

सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीशों के क्रम में जस्टिस रमण के बाद जस्टिस ललित का ही नाम सबसे पहले सामने आता है। इसलिए उन्हें ही उत्तराधिकारी रूप में चुना गया है। जस्टिस ललित देश के 49 वें प्रधान न्यायाधीश होंगे। सीजेआई रमण इसी महीने 26 तारीख को रिटायर हो रहे हैं। हालांकि, उनका कार्यकाल भी तीन महीने का ही रहेगा। वहीं, जस्टिस यूयू ललित भी नवंबर में रिटायर होने वाले हैं।

गौरतलब है कि 24 अप्रैल 2021 को  न्यायमूर्ति रमण ने देश के 48 वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में अपना पदभार संभाला था। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति एस. ए. बोबडे (SA Bobde) की जगह ली थी। 26 अगस्त को सीजेआई सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में न्यायमूर्ति ललित के अगला सीजेआई नियुक्त होने पर उनका कार्यकाल तीन महीने से भी कम का रह जाएगा, क्योंकि वह इस साल आठ नवंबर को ही सेवानिवृत्त होंगे।  

यह भी पढ़ें- Azadi ka Amrit Mahotsav: 5 से 15 अगस्त तक सभी स्मारकों, संग्रहालयों में मिलेगी फ्री एंट्री


संबंधित समाचार