होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सैकड़ों फ्लाइट आज भी रद्द, संसद में केंद्रीय मंत्री बोले, 'हालात हो रहे सामान्य, यात्रियों की...'

सैकड़ों फ्लाइट आज भी रद्द, संसद में केंद्रीय मंत्री बोले, 'हालात हो रहे सामान्य, यात्रियों की...'

 

Indigo Flight Crisis: सिविल एविएशन मिनिस्टर के. राममोहन नायडू ने लोकसभा में कहा कि इंडिगो की फ्लाइट सर्विस तेज़ी से फिर से शुरू हो रही हैं। उन्होंने बताया कि एयरलाइन ने अचानक अपनी फ्लाइट की संख्या बढ़ा दी थी, जिससे यह दिक्कत हुई। मिनिस्टर ने साफ किया कि इस लापरवाही के लिए ज़िम्मेदारी तय की जाएगी।

बेंगलुरु और हैदराबाद से 180 फ्लाइट कैंसिल 

इंडिगो की फ्लाइट में रुकावट आठवें दिन भी जारी रही। मंगलवार को बेंगलुरु और हैदराबाद से करीब 180 फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं।

सर्दियों के शेड्यूल में कटौती का फैसला

सिविल एविएशन मिनिस्टर के. राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार इंडिगो के सर्दियों के फ्लाइट शेड्यूल में कटौती करेगी और उन्हें दूसरे ऑपरेटरों को देगी। उन्होंने कहा कि इंडिगो अभी हर दिन लगभग 2,200 फ्लाइट ऑपरेट करती है, जिसे ज़रूर कम किया जाएगा। 

कैंसिल हुई फ्लाइट्स के लिए बड़ी रकम दी गई

मंत्री ने बताया कि 1 से 8 दिसंबर के बीच कैंसिल हुए 730,655 PNR के लिए पैसेंजर्स को ₹745 करोड़ दिए गए हैं। इसके अलावा, 9,000 पैसेंजर्स के बैग में से 6,000 वापस कर दिए गए हैं, और बाकी बैग मंगलवार सुबह तक कस्टमर्स को वापस कर दिए जाएंगे।

DGCA ने फ्लाइट्स में 5% कमी का आदेश दिया

एविएशन सेफ्टी रेगुलेटर DGCA ने मंगलवार को कहा कि बड़े पैमाने पर दिक्कतों के बाद इंडिगो की फ्लाइट सर्विस में 5% की कमी की गई है। यह कटौती सभी सेक्टर्स में लागू की गई है, खासकर हाई-डिमांड वाले रूट्स पर। DGCA ने इंडिगो को बुधवार शाम 5 बजे तक नया बदला हुआ शेड्यूल जमा करने का भी निर्देश दिया है।


संबंधित समाचार