होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Johnson & Johnson का बेबी पाउडर दुनियाभर में होगा बैन ! बताया कैंसर का खतरा

Johnson & Johnson का बेबी पाउडर दुनियाभर में होगा बैन ! बताया कैंसर का खतरा

 

हेल्थकेयर कंपनी Johnson & Johnson के Baby Powder पर यूनाइटेड किंगडम समेत पूरी दुनिया में बैन लग सकता है। कंपनी के एक शेयरहोल्डर ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के बेबी पाउडर पर बैन लगाने के लिए प्रस्ताव पेश किया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार जॉनसन एंड जॉनसन ने साल 2020 में ही अमेरिका और कनाडा अपना बेबी पाउडर बेचना बंद कर दिया था। दरअसल अमेरिकी रेगुलेटर की तरफ से किए गए टेस्ट में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर के एक सैंपल में Carcinogenic Chrysotile Fibres पाया गया इसके बाद से बेबी पाउडर की बिक्री में भारी गिरावट आ गई थी।

बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी फिलहाल 34 हजार से ज्यादा मुकदमों का सामना कर रही है। इनमें से कई केस महिलाओं ने किए हैं। कुछ महिलाओं ने दावा किया कि बेबी पाउडर का इस्तेमाल करने की वजह से उनको Ovarian कैंसर हो गया। हालांकि जॉनसन एंड जॉनसन ने इस बात से साफ इंकार किया है कि उनका बेबी पाउडर नुकसानदायक है। उनका कहना है कि उत्तरी अमेरिका में बिक्री में गिरावट के कारण उन्होंने वहां पाउडर की बिक्री बंद की थी।

यह भी पढ़ें- Philippine: मनीला में रूसी दूतावास में लगी भीषण आग, सभी कर्मचारियों को किया गया रेस्क्यू


संबंधित समाचार