होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सूटकेस में मिला ऑस्ट्रियन इंफ्लूएंसर का शव, एक्स ने कहा- ‘हाँ, मैंने ही मारा’

सूटकेस में मिला ऑस्ट्रियन इंफ्लूएंसर का शव, एक्स ने कहा- ‘हाँ, मैंने ही मारा’

 


Stefanie Pieper Death: पूरे यूरोप को हिला देने वाली सनसनीखेज ख़बर सामने आई है। पिछले कई दिनों से ऑस्ट्रिया की एक जानी मानी हस्ती लापता थी। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जब पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो उसकी लाश स्लोवेनिया के जंगलों में सूटकेस के अंदर मिली। लाश की पहचान ऑस्ट्रिया की मशहूर इंफ्लूएंसर स्टेफनी पीपर के रूप में हुई है। 31 वर्षीय स्टेफनी की मौत से उनके फैंस को भी गहरा धक्का लगा है। इस घटना से पूरे यूरोप में सनसनी फैल गई है। 

लोगों ने एक्स बॉयफ्रेंड को बिल्डिंग में देखा 

पुलिस के मुताबिक, करीब एक हफ्ते पहले यानि 23 नवंबर को एक पार्टी से घर लौटने के बाद स्टेफनी अचानक गायब हो गईं थीं। 23 नवंबर की रात स्टेफनी ने अपनी एक दोस्त को मैसेज करते हुए बताया था कि वो सुरक्षित घर पहुंच चुकी हैं। इसके कुछ देर बाद ही स्टेफनी ने दूसरा मैसेज किया कि शायद उनके घर की सीढ़ियों में कोई छिपा है। स्टेफनी के पड़ोसियों ने बताया कि देर रात उनके घर से लड़ाई-झगड़े की आवाज आ रही थी। लोगों ने स्टेफनी के एक्स बॉयफ्रेंड को भी बिल्डिंग में देखा था। स्टेफनी के परिजन भी लाख कोशिशों के बाद उन तक नहीं पहुंच पा रहे थे। पुलिस ने जब स्टेफनी के पूर्व प्रेमी की तलाश शुरू की, तो उसे स्लोवानिया में एक जलती हुई कार के पास से पकड़ा गया। 

एक्स बॉयफ्रेंड ने घटना को दिया अंजाम

पुलिस के अनुसार, कई बार ऑस्ट्रिया से स्लोवानिया जाने के कारण 24 नवंबर को उसकी कार में आग लग गई। यह कार ऑस्ट्रिया और स्लोवानिया की सीमा पर मौजूद एक कैसीनो की पार्किंग में खड़ी थी। पुलिस ने जब आरोपी को पकड़कर पूछताछ शुरू की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि स्टीफेन की हत्या करने के बाद उनके शव को सूटकेस में भरकर स्लोवेन फॉरेस्ट में फेंक दिया है। पुलिस ने आरोपी के 2 अन्य संबंधियों को भी हिरासत में लिया है।


संबंधित समाचार